इजरायल और हिजबुल्लाह के जंग के बीच अब तीसरे देशों की एंट्री ने दुनिया के खौफ के साए में ला दिया है।नसरूल्लाह के मौत के बाद इजरायल पर सबसे बड़ा हमला हुआ है।ईरान ने अमेरिका की चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया और इजरायल बैलेस्टिक मिसाइल दाग दी। IDF ने दावा किया है कि इजरायल पर 100 से भी ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइलें दागी गई ,और इजरायल में हर तरफ धमाकों की गूंज ने लोगों को खौफ से भर दिया। इजरायल डिफेंस फोर्स ने अपने नागरिकों को अलर्ट करते हुए बंकरों में रहने के लिए कह दिया।ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस हमले में कई लोगों की जान चली गई है।दरअसल हिजबुल्लाह चीफ नसरूल्लाह के ढेर हो जाने के बाद से ही ये अंदेशा जताया जा रहा था कि इजरायल के लिए आने वाला समय चुनौतियों से भरा होगा क्योंकि हिजबुल्लाह आसानी से अपने चीफ की मौत को भूलने वाला नहीं।और परिणाम सबके सामने है जहां ईरान ने पूरे इजरायल में खतरे का अलार्म बजा दिया है क्योंकि खाड़ी में युद्ध का ये परिदृश्य एक कदम और आगे बढ़ गया है।सबसे बड़ा तथ्य ये है कि ईरान ने अमेरिका के उस चेतावनी को नजरअंदाज किया जिसमें अमेरिका ने कहा था कि अगर इजरायल पर ईरान ने हमला करने के बारे में सोचा तो इसका गंभीर खामियाजा भुगतना होगा। ईरान ने इजरायल पर अपने हमले को वैध प्रतिक्रिया बताया है।ईरान की मिसाइलें इजरायल में शार्प डेड सी,तेल अवीव के आस-पास गिरे हैं।हालांकि कई मिसाइलों को इजरायल ने हवा में ही मार गिराया।लेकिन जिस तरह इजरायल और हिजबुल्लाह के जंग में तीसरे मोर्चे की एंट्री हुई है वो आने वाले समय में विश्व के लिए सही संकेत नहीं है,और इसकी जद में धीरे-धीरे कई देश आ सकते हैं।
सरफराज सैफी
No comments:
Post a Comment